Gold Silver

बदहाल टाउन हॉल की अब सुधरेगी दशा, केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने ली सुध, 15 लाख रु. किए मंजूर

खुलास न्यूज, बीकानेर। बदहाल टाऊन हॉल की दशा को लेकर रंगकर्मी पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। रंगकर्मी लगातार मांग कर रहे थे बदहाल टाऊन हॉल की दशा को सुधारा जाए। इसके लिए रंगकर्मियों ने काफी प्रयास किए। आखिर टाऊन हॉल के हालात सुधारने के लिए रंगकर्मियों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सुध केन्द्रीय कानून मंत्री व सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने ली। सांसद मेघवाल ने सांसद निधी से टाऊन हॉल में प्रकाश एवं अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 15 लाख मंजूर किए हैं। सांसद निधी से स्वीकृत राशि से नगर विकास न्यास के द्वारा कार्य करवाए जाएगें। इसके लिए सांसद अर्जुनराम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर को आज लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। टाऊन हॉल की बिगड़ती दशा को सुधारने के लिए रंगकर्मियों का एक दल सांसद से मिला भी था। उन्होनें टाऊन हॉल की बिगड़ी हुई प्रकाश व्यवस्था और अन्य कई उपकरण जो नाटक मंचन के दौरान प्रयोग आते हैं नहीं होने की जानकारी सांसद मेघवाल को दी। इसके लिए बाकायदा ज्ञापन भी दिया गया। सांसद मेघवाल ने रंगकर्मियों के दर्द को समझा। बीकानेर के रंगकर्मियों को नाटक मंचन के दौरान आने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह राशि स्वीकृत की।

Join Whatsapp 26