शहर का हालबेहाल टूटी सडक़ें, बड़े-बड़े गड्डों से परेशान आमजन, आखिर कब बदलेगा स्वरुप

शहर का हालबेहाल टूटी सडक़ें, बड़े-बड़े गड्डों से परेशान आमजन, आखिर कब बदलेगा स्वरुप

शहर का हालबेहाल टूटी सडक़ें, बड़े-बड़े गड्डों से परेशान आमजन, आखिर कब बदलेगा स्वरुप

बीकानेर. शहर में जहां हाथ रखों, वहीं दर्द दिखाई देता है। ऐसी ही दास्तां शहर के हर इलाके की है जहां जगह-जगह बड़े गड्ढे है। शहर में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सड़कें टूटी नहीं हो। हर जगह टूटी सड़कें अब बड़-बड़े गड्ढो में तब्दील हो गई है। इससे इन रास्तों से आने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। अगर समय रहते इन गड्ढों को भरा नहीं गया तो बड़ी जनहानि होने की संभावना है। गड्ढों वाली सड़कों से परेशान है। मध्य वर्षा होने पर जगह-जगह सड़कें धसक गई हैं। इनके धसकने से वाहन चालक व पैदल लोग परेशान हैं। मोहल्ले की सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो चुकी है। ऐसे में इन टूटी सड़कों पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और लोग गंभीर रुप से घायल भी होते है। सड़कों की रही-सही कसर भारी वाहनों ने पूरी कर दी। बहरहाल कारण जो भी हों, लेकिन इन जानलेवा गड्ढों को समय रहते भरवाया जाना चाहिए। आने वाले समय में बारिश का मौसम भी आएगा। ऐसे में इन गड्डों को सही नहीं किया गया तो हालात ख़राब हो सकते है।

सीवरेज कार्य भी बना परेशानी
अमृत-2 के तहत चल रहा सीवरेज का काम अब तकलीफ देने लगा है। सबसे बड़ी परेशानी अंबेडकर सर्किल सहित शहर में कई जगहों पर है। कई रास्ते और कॉलोनियों के लिए लोग जाते हैं। 6 महीने से काम चल रहा है। रानीबाजार आरओबी से उतरते ही मेडिकल कॉलेज चौराहा और अंबेडकर सर्किल दोनों रास्तों पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। हालात यह है कि इन कार्यों की वजह से कई बार रास्ता भी बंद कर दिया जाता है। बड़े गड्ढे की वजह से रात के समय में हादसों की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे आमजन को राहत मिल सके।

पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त
बात करें बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था की एक तरफ जहां गड्ढे से पहले से ही जाम लग रहा है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह हो रखे अतिक्रमण की वजह से भी जाम की स्थिति लगी रहती है। शहर में हालात यह है की प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस नजर तो आती है लेकिन वह केवल चालान काटने में ही व्यस्त रहती है। अगर शहर में गड्ढों को भर दिया जाए और अतिक्रमण को हटा दिया जाए तो आम जन को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में बीकानेर में मानसून की भी एंट्री होनी है ऐसे में बारिश की वजह से कहीं और ज्यादा परेशानी ना हो जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |