बीकानेर: नहीं सुधरी सड़कों की हालत, गहरे गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

बीकानेर: नहीं सुधरी सड़कों की हालत, गहरे गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

बीकानेर: नहीं सुधरी सड़कों की हालत, गहरे गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

बीकानेर। शहर में दीपावली त्यौहार पर भी सड़कों की हालत नहीं सुधरी है। शहर की अंदरूनी सड़कों पर गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने नगर निगम और संबंधित विभागों को बरसात के बाद 10 अक्टूबर तक बिखरी सड़कों की मरमत कर सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन अक्टूबर का महीना बीतने को है, लेकिन अभी तक भी शहर की अधिकांश सड़कों की मरमत नहीं हुई है।

रानीबाजार से अंबेडकर सर्किल की ओर जाने वाली सड़क पर सूरज टॉकीज वाले मोड़ पर तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वहां से गुजरने वाले हर दुपहिया तथा बड़े-छोटे वाहनों को खतरा बना रहता है। ऐसा ही हाल सूरज टॉकीज से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क का हो रहा है। चारों ओर फैले कीचड़ और टूटी सड़क राहगीरों को डबल परेशान कर रही हैं। अपेक्स हॉस्पिटल के पास शकुंतला भवन वाली रोड पर नालियां अटी पड़ी हैं, जिससे आसपास के निवासियों को डेंगू जैसे रोगों को फैलने की आशंकाएं बढ़ गई हैं।

इसी तरह गोगागेट से गुजरों के मोहल्ले से होते हुए कोट गेट जाने वाली सड़क के गड्ढों में मिट्टी तो भर दी गई है, लेकिन उस पर डामरीकरण नहीं किए जाने से इस सड़क की हालत भी खराब हो रही है। गड्ढे फिर से होने लगे हैं। यही हाल शहर की अंदरूनी सड़कों का है। स्थानीय जन प्रतिनिधि भी जनता को राहत दिलाने के प्रति जागरूक दिखाई नहीं देते। वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठा नहीं पा रहे। जनता ध्यान भी दिलाती है, तो उदासीन बने रहते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |