Gold Silver

लूणकरणसर से कालु टोल रोड की हालत ख़राब, पानी के ठहराव से आमजन और दुकानदार परेशान

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बारिश ने खोली सड़कों की पोल और नालों की पोल। लूणकरणसर से सरदारशहर और डूंगरगढ़ जाने वाली टोल प्लाजा रोड पर पानी का ठहराव से आमजन और दुकानदार परेशान। बरसात के कारण टोल प्लाजा द्वारा बनाए गए रोड किनारे नाले जिसमें करोड़ों रुपयों की लागत लगी उनमें जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं। जबकि इस रोड से जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सभी जाते हैं लेकिन टोल कर्मियों की उच्च अधिकारी से नाले को दुरुस्त करने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किए। कुछ नागरिकों ने इसकी शिकायत भी की अवगत कराया लेकिन ठंडे बस्ते में चला गया। इससे आस पड़ोस की दुकानों पर पानी चला गया और इससे दुकानों को नुकसान पहुंचता है। लूणकरणसर के वार्ड नंबर 15 में सिविल लाइन एक तरफ नहीं डालने के कारण कुछ मकानों को नुकसान भी हुआ है बरसात से। अगर यह सिविल लाइन कालू रोड वाली सही ढंग से चालू नहीं की टोल द्वारा तो इससे गंभीर नुकसान हो सकते हैं लोगों के घरों में और दुकानों में।

Join Whatsapp 26