शिक्षामंत्री के गृह जिले में सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता,बारिश में सताता है हादसों का डर

शिक्षामंत्री के गृह जिले में सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता,बारिश में सताता है हादसों का डर

बीकानेर। शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला के गृहजिले बीकानेर में डेढ सौ से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल है जिनकी हालत जर्जर है। ऐसा जर्जर सरकारी स्कूल पूगल क्षेत्र के करणपुरा जो बरसाती दौर में खतरे का सबब बना हुआ है। पता चला है कि जिस दिन बादल छाते हैं, बच्चे स्कूलनहीं आते। इसी तरह पूगल के थारुसर गांव की स्कूल भवन की स्थिति भी बदतर है। वहीं शहरी क्षेत्र से गंगाबाल विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम मेघवालों का मोहल्ला, गाढ़वाला, लालमदेसर सहित कई विद्यालय ऐसे है । जानकारी के अनुसार जिले में करीब डेढ सौ ऐसेसरकारी स्कूलों के जिनके भवन जर्जर श्रैणी में सूचिबद्ध है। इस मामले में शिक्षाविभाग को मिली सूचियों में अधिकांश स्कूल ऐसे है जिनकाप्लास्टर पुराना हो चुका है, जो अब उखडऩे लगा है। मरम्मत की आवश्यकता है। कई स्कूल ऐसे भी बताए जा रहे हैं, जिनकी छत्तों से पानीटपकने की समस्या सामने आ रही है। कइयों की दीवारों में दरारें आ रही है। फर्श भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। छतों की टाइल्स पुरानी होने के कारण भी बारिश के समय पानी एकत्रित होने की समस्या सामने आ सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सभी प्रस्ताव कोनिदेशालय भेजे गए हैं। जहां से स्कूलों को बजट जारी किया जाएगा। इसके बाद स्कूल अपने स्तर पर मरम्मत का कार्य कराएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |