
शिकायतकर्ता ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र मै पीआरो हरिशंकर आचार्य को जानता तक, मैने कोई कोई शिकायत नही,






बीकानेर। पिछले दिनों सूचना जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक पद कार्यरत हरिशंकर आचार्य का तबादल बीकानेर से बाड़मेर कर दिया। उसके बाद वार्ड नं. 47 में रहने वाले आर. के.उपाध्याय के नाम से एक शिकायत पत्रसामने आया जिसमें उन्होने लिखा कि पीआरो आचार्य शहर में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को स्थानीय विधायक के खिलाफ दुरुप्रचार कर रहे है जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। इस लिए ऐसे व्यक्ति का तबादल कर देनाचाहिए। बड़े मजे की बात एक आम आदमी की शिकायत पर एक अधिकारी पद पर कार्यरत व्यक्ति का तबादला निर्वाचन आयोग कर देता है जबकि एक कांस्टेबल का तबादला करवाने के लिए विधायक की डिजायर तकलगानी पड़ती है। लेकिन मंगलवार रात्रि को हरिशंकर आचार्य ने अपने फेसबुक पेज पर एक मैसेज लिखा कि आर. के उपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। तभी सुबह एक नया मोड सामने आया और एक पत्रवायरल हुआ जिसमें आर के उपाध्याय मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें साफ साफ लिखा है कि मै कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं लेकिन पीआरो हरिशंकर आचार्य की शिकायत मैने नहीं कि और तो ओर उन्होनेइतना लिखा है कि वो हरिशंकर आचार्य को जानता तक नहीं है।


