बीकानेर मे आम जनता समस्याओं से त्रस्त, विधायक चैन की बंशी बजा रहे है: चौधरी

बीकानेर मे आम जनता समस्याओं से त्रस्त, विधायक चैन की बंशी बजा रहे है: चौधरी

बीकानेर मे आम जनता समस्याओं से त्रस्त, विधायक चैन की बंशी बजा रहे है: चौधरी
बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ ने रविवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर वर्तमान में बीकानेर शहर के हालात पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए मनोज चौधरी ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज के समय मे देश में लोकतंत्र है ही नहीं और पूरी तरह से अफसरशाही हावी है। आम जनता समस्याओं से त्रस्त है और विधायक चैन की बंशी बजा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि बीकानेर में राजनैतिक शून्यता आ गई है और शहर नेतृत्वविहीन हो गया है और यह सब उस दौर में हो रहा है जब बीकानेर का प्रतिनिधत्व केन्द्र सरकार में भी है और जिले के विधायक राज्य सरकार में भी हिस्सेदारी ले रहे है। ऐसे में आमजनता को राहत दिलाने के लिए ओबीसी प्रकोष्ठ जिला प्रशासन का ध्यान निम्नलिखित समस्याओं की ओर दिलाना चाहता है। वहीं हाजी मकसूद अहमद पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर बीकानेर बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आज सडको और नालियों की हालत खराब है। पूरा शहर खुदा हुआ पडा है और जगह जगह सडके टूटी हुई है। सबने देखा है कि बारिश के मौसम में क्या हालात थे। टूटी हुई सडकों के कारण कई छोटे छोटे एक्सीडेंट हुए हैं और बुजुर्गों बच्चों को परेशानी हुई है। गड्डों के कारण पानी का भराव हुआ है और लोगों के घरों में और अण्डरग्राउण्ड में पानी भर गया था। इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया और हालात जस से तस आज भी पडे हैं। हमारी मांग है कि शहर की सडको को तुरंत दुरस्त किया जाए और हालात सही किए जाए।
इसी तरह नालियां भी टूटी हुई और और नालियों के क्रास टूटे हुए हैं। इस कारण पूरा शहर गदंगी से अटा पडा है। नालियों का गंदा पानी पूरी सडक पर बिखर जाता है और दिनभर सडांध मारता है जिससे मच्छर पनपते हैं और बीमारियां फैलती है। हमारी मांग है कि शहर की नालियों को जल्द ठीक किया जाए और क्रास का उचित मिलान कर शहर को स्वच्छ बनाया जाए।
सीवर लाइन का कार्य पिछले दो बरसों से कछुए की चाल से आगे बढ रहा है। नोयडा की कम्पनी टेक्नोक्राफट को 250 करोड का यह कार्य दिया गया था जो कि सितम्बर 2025 तक पूरा होना था लेकिन वो आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट में डीपीआर बनाते समय बडी चूक हुई है। नई डीपीआर लगभग 150 किलोमीटर की बनाई जानी चाहिए थी जिस पर रगभग 600 करोड खर्च आता कम बजट के कारण अभी तक 70 किलोमीटर शिविर का भी नहीं हो पाया है। काफी क्षेत्रों में पुरानी सीवर लाइन जर्जर अवस्था में है और उसका भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण पूरे शहर में हालात विकट है। हमारी मांग है कि सीवर लाइन का कार्य जल्द पूरा किया जाए और अपने नाम्र्स के अनुसार इसको आने वाले समय में पूरा करके शहर के लिए नासूर बन चुके इस प्रोजेक्ट को जल्द ही समाप्त किया जाए।
ओबीसी प्रकोष्ठ प्रशासन का ध्यान बीकानेर की पुरानी जेल की जमीन की तरफ दिलवाना चाहता है। बीकानेर में विवेकानंद मार्ग पर किसी समय ऐतिहासिक जेल थी जो कालांतर में हटा दी गईं। आज भी वह जमीन खाली पडी है और असामाजिक तत्वों का जमावडा वहां होता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस जेल में बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानियों ने भी काफी समय निकाला है। देश की आजादी की लडाई के समय आजादी के परवानों को पकड कर इसी जेल में रखा जाता था। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का यह यातना स्थल आज तीर्थ की तरह है और इसका ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व है। हमारा प्रकोष्ठ जिला प्रशासन से मांग करता है कि इस स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनाया जाए और जिले के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो, उनका जीवन वृतान्त लगाया जाए ताकि आने वाली पीढियों को प्रेरणा मिले।पूर्व कांग्रेस सरकार के एंव पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद के कार्यकाल में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को भूखंड आवंटन किए गए उन्हें भूखंड आवटंन किया जाए बीकानेर शहर लाईट कटौती से भयंकर परेशान है। मनमर्जी की लाइट कटौती ने गर्मी के इस मौसम में शहर के हालात खराब कर रखे है। इन मनमानी कटौती से बुजुर्गों बच्चों सहित मरीजों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीकेईएसएल कम्पनी को जबसे शहर की बिजली सप्लाई का काम दिया गया है तब से यह परेशानी बनी हुई है। कम्पनी प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लाईन रखरखाव व मेंटीनेंस के नाम पर कटौती करती है। इसके बावजूद प्रतिदिन की अघोषित कटौती समझ से बाहर है। कम्पनी को शिकायत करने पर जबाब मिलता है कि मेंटीनेंस का काम चल रहा है। होली, दिपावली, ईद, मोहर्रम सहित सभी धर्मों के समस्त त्योंहारों पर बिजली की कटौती ने बीकानेर में बिजली कटौती का इतिहास बनाया है। हमारी मांग है कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे और इस बिजली की अनियमित कटौती को बंद करवाकर शहर को इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। बीकानेर में चौखूं के दोनों तरफ सडक की हालत खराब है। आपसे मांग है कि इस पुलिया के दोनों तरफ सडक निर्माण करवाया जाए और कर्बला के पास अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए। बीकानेर में ट्रैफिक की समस्या भयंकर है। बिना नियम कानून के सडकों पर बेपरवाह दौडते वाहन आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे है। इस समस्या से शहर को निजात दिलवाई जाए। एक तरफा रास्ते का सख्ती से पालन किया जाए। जगह जगह पाईट बनाकर शहर की इस व्यवस्था को सही किया जाए।
बीकानेर शहर में आवारा पशु बडी समस्या बन चुके है। इन आवारा पशुओं के कारण लोगों की जान तक गई है इसके बावजूद प्रशासन मौन है। भीडभाड के ईलाकों जैसे केईएम रोड, कोटगेट, स्टेशन रोड, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, शीतला गेट सहित समस्त शहर आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है। आपसे निवेदन है कि आवरा पशुओं को पकड कर शहर से दूर छोडा जाए ताकि वो वापस आ न सके। होता यह है कि इनको शहर के आसपास छोड दिया जाता है और वे वापस शहर मे आ जाते हैं। नंदीशालाओं के हालात खराब है उनको सुधारा जाए और इन पशुओं को वहीं भी छोडा जा सकता है।
बीकानेर अब बीडीए बन चुका है। ऐसे में शहर का विकास होना लाजमी है। पत्थर मंडी, आतिश मार्केट, मिल्कमेन कोलोनी जैसे कईं प्रोजेक्ट पूर्ववर्ती सरकार के समय बन चुके हैं और स्वीकृत भी हो चुके है परंतु उन पर कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ है। आपसे मांग है कि न्यू बीकाणा सीटी का निर्माण वर्षों से वीरान पड़ी आईजीएनपी कॉलोनी मे किया जाए

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |