
बीकानेर में दिखने लगे शराब के रंग, युवक की दर्दनाक मौत





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरकार ने शराब ठेकों को खोलने की छूट देने के बाद ही शराब के रंग दिखने लगे हैं। सड़क हादसों में बढ़ोतरी होने लगी है। दो दिन पहले एक ट्रक के खलासी ने शराब के नशे में ट्रक को चलाकर दो जनों को गंभीर घायल कर दिया। अब शुक्रवार को लूणकरनसर में एक व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह को मिली, वे वहां अपने साथियों के साथ पहुंचे और पुलिस को इत्तला दी।
लूणकरनसर सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि लूणकनसर तहसील के काकड़वाला छह सीएचडी निवासी रोहिताश (45) पुत्र गोविंदराम मेघवाल की हादसे में मौत हुई है। तहसील मुख्यालय के पास राजमार्ग-62 स्थित शराब ठेके एवं इण्डेन गैस गोदाम के ठीक सामने सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। हादसे में उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के भाई मोहनलाल पुत्र गोविंद राम राम मेघवाल निवासी सी एच डी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक खिराजराम पुत्र चेतनराम जाट निवासी बूटियों की वासनी खेड़ापा जोधपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल संजय कुमार को सौंपी गई है।

