बीकानेर: इस क्षेत्र में सरकारी जमीन हड़पकर काट दी कॉलोनी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर: इस क्षेत्र में सरकारी जमीन हड़पकर काट दी कॉलोनी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर: इस क्षेत्र में सरकारी जमीन हड़पकर काट दी कॉलोनी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर। ग्राम चकगर्बी में फर्जी खातेदारी से सरकारी जमीन हड़पकर कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम चकगर्बी में फर्जी खातेदारी से सरकारी जमीन हड़पकर कॉलोनी काटने का आरोप लगाते हुए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जस्सूसर गेट के बाहर निवासी चन्द्रप्रकाश गहलोत की ओर से इस्तगासे के जरिए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि 19 बीघा 14 बिस्वा खातेदारी जमीन का 27 जून, 04 को कैंप में इंतकाल दर्ज करा लिया गया। जमीन रतनी देवी की बताई गई, जबकि उसे ना तो जमीन के बारे में कोई जानकारी है और ना ही वह कभी जमीन पर काबिज रही है। उसके नाम का टीसी आवंटन रकबा भी नहीं रहा। केवलचंद दत्तक पुत्र रतनी देवी माली, नवलखी राठी, मोहनलाल राठी, कपूरचंद राठी, रामस्वरूप राठी, नाथी देवी माली व मुरलीधर आचार्य ने आपसी मिलीभगत और धोखाधड़ी से जमीन हथियाने के लिए फर्जी रतनीदेवी को खड़ा कर घपला किया और कैंप में आनन-फानन में इंतकाल दर्ज करा लिया।

 

हल्का पटवारी ने रिपोर्ट बताया है कि रतनी व जेठाराम के नाम से कोई भूमि सरकारी रिकॉर्ड में नहीं है। सरकारी भूमियों की खातेदारी नहीं दी जा सकती और इसकी जांच चल रही है। उपखंड अधिकारी बीकानेर के कार्यालय में खातेदारी प्रदान करने की कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं है। आरोपियों ने जालसाजी से दस्तावेज तैयार किए और जमीन के विक्रय पत्र अपने नाम करा कॉलोनी काट प्लॉट बेच रही है। एमपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर एएसआई रूपाराम को जांच सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |