खेजड़ी को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट का किया घेराव, 10 नवंबर को चक्का जाम की चेतावनी

खेजड़ी को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट का किया घेराव, 10 नवंबर को चक्का जाम की चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्वा घोषणा के अनुसार सोमवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस विरोध-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज सहित वन्य प्रेमी, जीव प्रेमी व सर्व समाज के लोग शामिल हुए। नारों के साथ धरना स्थल से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर न्रमृता वृष्णि से मुलाकात कर खेजड़ी बचाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में विशिष्ठजनों ने कहा कि खेजड़ी राजस्थान की तुलसी है। जिससे सोलर प्लांट कपनियों द्वारा काटा जा रहा है। जिसके विरोध में समाज के लोग पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार सुनवाई नहीं कर रहे। इसके विरोध में आज बीकानेर कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव कर प्रशासन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी 10 नवंबर को चक्का जाम करना पड़ेगा। विशिष्ठजनों ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान नहीं करते हुए राजस्थान का विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पेड़ सुरक्षा एक्ट में सरकार बदलाव करे ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। विशिष्ठजनों ने सलमान खान द्वारा हरिण शिकार को लेकर कहा कि जो भी दोषी उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, अगर सलमान खान माफी मांग ले तो समाज उस पर विचार करेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |