कलेक्टर ने मुनाफाखोरों दी कड़ी चेतावनी की संभल जाओं वरना……………..देखे वीडियों






बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लाक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों के आगे अनावश्यक भीड़ ना लगने देने तथा सेवा प्रदाता द्वारा सुरक्षा मानकों और नियमों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लाकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति, सफाई,फायर ब्रिगेड, फोगिंग सेवाएं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, एलपीजी, मेडिकल एवं मेडिकल उपकरण,किराणा एवं खाद्य सामग्री स्टोर, डेयरी व दूध वितरण केंद्र, बैंक, एटीएम, दूरसंचार व इंटरनेट, खाद्य सामग्री प्रसंस्करण इकाई,आटा चक्की,सब्जी की दुकान व वाहन,फल सब्जी मंडी तथा अन्य अत्यावश्यक सेवाएं चालू रखी गई है। गौतम ने कहा कि इन सेवा प्रदाताओं के लिए सभी पुलिस अधिकारी प्रात: 8 से रात 8 बजे तक यह सुनिश्चित करें कि सेवा प्रदाताओं के प्रतिष्ठानों के आगे लोग भीड़ ना लगे तथा मास्क लगा कर ही लोग लाइन में खड़े हो। साथ ही इन प्रतिष्ठानों के आगे हाथ धोने के लिए पानी तथा साबुन आदि की उचित व्यवस्था रहे तथा लोग आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर आवश्यक वस्तुओं को खरीदें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सेवा प्रदाता यह सुनिश्चित करें कि यथासंभव दस्ताने पहने जाए।
https://youtu.be/kLe0tGGlSbw
राशन और खाद्य सामग्री आपूर्ति में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लोग संयम रखते हुए अपनी आवश्यकतानुसार वस्तुएं खरीदें। उन्होंने कहा कि सभी सेवा प्रदाता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि संकट की इस घड़ी में वह कालाबाजारी ना करें । यह कानूनन अपराध है। कालाबाजारी रोकने के लिए जांच दल गश्त कर रहा है। सेवा प्रदाता ग्राहकों से निर्धारित से अधिक कीमत ना वसूल करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


