
बीकानेर, नागौर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा अभी और गिरेगा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखे तो बीकानेर, चूरू, अलवर, फतेहपुर, करौली, कोटा में रात में ठंड का असर और बढ़ गया। बीकानेर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 8.6 पर दर्ज हुआ, जो इस सीजन में बीकानेर शहर का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले 30 नवंबर को बीकानेर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। बीकानेर के अलावा आज नागौर जिले में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.6 पर दर्ज हुआ। इधर उत्तरी भारत में सर्द हवाओं का फ्लो बढ़ने से रात में लोगों को अब हल्की शीतलहर भी सताने लगी है।


