
बीकानेर में सबसे सर्द रात, अभी और तापमान में होगी गिरावट, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले में मौसम का हाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में बीते 6 दिनों से चला आ रहा बारिश का दौर आखिरकार थमता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के अधिकतर जिलों से अब इस सिस्टम का असर खत्म होने लगा है. प्रदेश के करीब डेढ दर्जन जिलों से जहां इस सिस्टम का असर खत्म हो चुका है तो वहीं अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश के इस सिस्टम के असर के खत्म होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर राजस्थान में फिलहाल इस सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. बीती रात 5 डिग्री के साथ बीकानेर (Bikaner Weather) में सबसे सर्द रात दर्ज की गई.
बीती रात कुछ जिलों में रहा बारिश का दौर
-सबसे ज्यादा अलवर में 37 एमएम बारिश की गई दर्ज
-वनस्थली, धौलपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज
-आज भी उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना
-अलवर, धौलपुर, करौली, भरतपुर में हल्की बारिश की संभावना
-हालांकि इस दौरान कई स्थानों पर छिटपुट बारिश की भी संभावना
-कल से पूरी तरह से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम रहेगा शुष्क
मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान जहां करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीती रात 5 डिग्री के साथ बीकानेर (Bikaner Weather) में सबसे सर्द रात दर्ज की गई.
प्रदेश के अधिकतर जिलों में गिरा रात का पारा
-अजमेर 8.6 डिग्री, भीलवाड़ा 8 डिग्री, वनस्थली 12 डिग्री
-अलवर 13 डिग्री, जयपुर 12.3 डिग्री, पिलानी 8.9 डिग्री
-सीकर 8.2 डिग्री, कोटा 12.9 डिग्री, बूंदी 11.2 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 7 डिग्री, डबोक 6.1 डिग्री, बाड़मेर 8.9 डिग्री
-जैसलमेर 7.5 डिग्री, जोधपुर 8.8 डिग्री, फलोदी 10.2 डिग्री
-बीकानेर 5 डिग्री, चूरू 6.6 डिग्री, धौलपुर 15.2 डिग्री
-नागौर 5.8 डिग्री, टोंक 12.1 डिग्री, डूंगरपुर 9.1 डिग्री
-सांगरिया 6.9 डिग्री, फतेहपुर 5.1 डिग्री दर्ज किया गया पारा
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार जहां अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के खत्म होने का साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा तो वहीं इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान रात और दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.


