सूखे पड़े बीकानेर समेत इन ज़िलों में बादल खूब मेहरबान हुए, अब आगे क्या?

सूखे पड़े बीकानेर समेत इन ज़िलों में बादल खूब मेहरबान हुए, अब आगे क्या?

राजस्थान में प्री-मानसून बारिश ने पिछले 24 घंटे में 16 जिलों को खूब भिगोया। प्री-मानसून में अब तक सूखे रहे गंगानगर,बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू में शुक्रवार रात तेज बरसात हुई। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में भी बादल खूब मेहरबान हुए। इसके साथ ही सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर समेत 5 जिलों में 3-3 इंच तक बारिश हुई। वहीं अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने 13 जिलों में अलर्ट जारी किया है।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि प्री-मानसून की बारिश का ये दौर अगले 3-4 दिन और जारी रहेगा। भरतपुर संभाग (भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर), कोटा संभाग (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़) के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों में हुई बरसात
जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ और टोंक।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |