झमाझम बरसे मेघ, गर्मी से मिली निजात, तेज मूसलाधार बारिश ने शहर को कर दिया तरबतर

झमाझम बरसे मेघ, गर्मी से मिली निजात, तेज मूसलाधार बारिश ने शहर को कर दिया तरबतर

अलवर: राजस्थान में मानसून के लम्बे इंतजार के बाद अब राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा बहुत सारे जिले ऐसे है, जहां से अभी तक बारिश नहीं हुई है. मानसून राजस्थान में समय से 7 दिन पहले आ गया था लेकिन इसके बाद पुरे राज्य में बरसने के लिए 26 दिन का समय लगा दिया था. अब मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हुआ है और बारिश का दौर शुरू हो चूका है. इसी के साथ राज्य में खरीफ की बुवाई भी शुरू हो जाएगी.पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस की मार झेल रहे अलवरवासियों को मानसून की बारिश से बडी राहत मिली है. बीते दिन चार बजे अचानक बदले मौसम ने करवट बदली ओर देखते ही देखते तेज मूसलाधार बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया. तेज हवाओं के साथ बारिष आने से सड़कों पर पानी बह उठा. वहीं, जिला मुख्यालय के पीछे स्थित सागर जलाषय में भी पानी की आवक षुरू हो गई. प्राकृतिक झरनों पर सुबह से ही युवाओं की भीड झरनों में नहाने का लुत्फ उठाते रहे अलवर जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट के पीछे स्थित कृष्ण कुंड का झरना बीती रात से ही बह निकला.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |