
निगम का पंजा फिर चला फड़बाजार, हड़कंप मचा, तीन दुकानें तोड़ी






बीकानेर. नगर निगम का दस्ता बुधवार को दोपहर में एक बार फिर फड़बाजार पहुंचा। निगम की टीम फड़बाजार पहुंचते ही हड़कंप सा मच गया। जहां एक मकान के नीचे तीन अवैध दुकानें बनी हुई थी उनको तोड़ा है। इस दौरान निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा मौजूद रहे। मौके पर होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य व उनकी टीम के साथ मौजूद रहे। यह कार्रवाई लगातार जारी है।


