Gold Silver

आखिर कौन है मेरे इस शहर का रखवाला शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट, दिनभर बीकाणा रहता है जाम में, देखे वीडियों

आखिर कौन है मेरे इस शहर का रखवाला
शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट, दिनभर बीकाणा रहता है जाम में, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी)। बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था के हालात बड़े दयनीय है पूरा शहर दिनभर जाम में रहता है जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ रही है उसी तरह सडक़ों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। जिससे सभी रास्तों पर प्राय: जाम ही दिखाई देंता है। जनसंख्या बढ़ रही है पर सरकार यातायात संभालने में नाकाम है। अधिकारियों ने कई प्लान बनाये लेकिन स्थानीय नेताओं के चलते वो सिरे नहीं चढ़ रहे है। जिससे अब अधिकारियों ने शहर के यातायात को लेकर उदासीन हो गये है। इसी का नतीजा है शहर की यातायात पूरी तरह चौपट हो गई है।
इन स्थानों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम
अगर देखा जाये तो शहर के कोटगेट, सार्दुल सर्किल, कचहरी परिसर, अम्बेडकर सर्किल, रानी बाजार ओवरब्रिज, रानी बाजार चौराहा, रोशनी घर चौराहा, गंगानगर रोड, बड़ा बाजार, मोहता चौक, नत्थुसर गेट, जोशीवाड़ा सहित शहर के कई ओर इलाके है जहां दिनभर जाम लगा रहता है। आमजन के रोज दो दो हाथ होने पड़ रहा है। इसके बाद भी यातायात पुलिस व प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा है।
त्यौहारी सीजन में सिर्फ कोटगेट से लेकर सार्दुल सर्किल तक यातायात प्लान तैयार करते है बाकी पूरे शहर के हालात खराब हो जात ेहै।
बड़ा बाजार की यातायात व्यवस्था दयनीय
अगर देखा जाये तो फड़ बाजार के बाद अगर खरीददारों के लिए बाजार है बड़ा बाजार है जहां हर तरह का सामान मिलता है प्राय: शहरवासी इसी बाजार मे जाकर सामान लेकर आता है लेकिन बाजार के अंदर दुकानदारों ने दुकाने आगे 5 फूट तक सामान रख लिया जिससे सडक़ छोटी हो गई और तिपाहिया वाहनों की आवाजाही के कारण उपभोक्ता खरीददारी नहीं कर सकते है। पुलिस को चाहिए कि जिस तरह से कोटगेट से लेकर सार्दुल सर्किल तक बिना पास एट्री नहीं हो वैसे ही बड़ा बाजार में किया जाया बिना पास किसी को एट्री नही हो या दो दिन के लिए वाहन सुविधा को बंद कर दिया जिससे पूरा बाजार खुलेगा और खरीदारी करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Join Whatsapp 26