
शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है लेकिन अपराध को रोकने के लिए संसाधनों की कमी





बीकानेर. जिले में पिछले एक दशक में नए पुलिस थाने और चौकियां खोली जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस के पास नफरी और संसाधन सीमित बने हुए हैं। इसके चलते बीकानेर में अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नतीजा यह है कि आबादी के साथ-साथ अपराध का ग्राफ भी लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक बीकानेर जिले की आबादी करीब 23 लाख 63 हजार 937 थी। इस दौरान पुलिस रेकॉर्ड में हर साल करीब 12 से 13 हजार आपराधिक प्रकरण दर्ज होते थे।
वर्ष 2021 तक 20 प्रतिशत की वृद्धि भी मानें, तो बीकानेर जिले की आबादी बढ़क़र 28 लाख 36 हजार 712 हो चुकी है। इस एक दशक में सरकार ने जिले में 3 पुलिस थाने और पांच नई चौकियां खोली हैं। वहीं, एक सर्कल कार्यालय और खोला है।
अपराध फिर भी नहीं रुक पा रहा। वर्तमान में जिले में हर साल औसतन 20 हजार आपराधिक मामले पुलिस के रेकॉर्ड में दर्ज हो रहे हैं। जिले की आबादी और अपराधों के बढ़ते ग्राफ के अनुपात में पुलिस के पास नफरी और संसाधन काफी कम हैं।
एक दशक में खुले नए थाने व चौकियां
बीकानेर जिले में पिछले एक दशक में सरकार ने कई पुलिस थाने-चौकी और कार्यालय खोले हैं। जिनमें जसरासर, सैरुणा, रणजीतपुरा, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में नए थाने और हदां, नत्थूसर गेट, धर्मास में पुलिस चौकी खोली गई है। गंगाशहर में नया सर्कल व मुक्ताप्रसाद में नया थाना खोलने की घोषणा हुई है।
नहीं बढ़ाए नफरी और संसाधन
राज्य सरकार ने बीकानेर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नए पुलिस थाने तो बना दिए, लेकिन नफरी और संसाधनों को बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। जिले में फिलहाल महिला, यातायात व साइबर पुलिस थाने समेत कुल 29 थाने हैं तथा नफरी 2400 के लगभग है।
जिले में फिलहाल करीब 500 पुलिस अधिकारी और जवानों के पद रिक्त पड़े हैं। वहीं, अपराधियों का पीछा करने के लिए अच्छी गाडिय़ां भी नहीं हैं। गश्त और नाकेबंदी में लगी काफी गाडिय़ां पुरानी हैं। इसके अलावा पुलिस के आधुनिक हथियारों और प्रशिक्षण की भी कमी है।
यहां है इतना स्टाफ
– पद – स्वीकृत – मौजूद
– एसपी – 1 – 1
– एएसपी – 8 – 10
-डीवाईएसपी – 11 – 10
– सीआई – 47 – 27
-एसआई – 93 – 55
– एएसआई – 346 -137
-एचसी – 514 – 395
– एफसी – 1826 – 1855
एक नजर में …
– साल – मामले
– 2019 – 7294
– 2020 – 6294
– 2021 – 6688
– 2022 – 6959
– थाने – 29
– चौकियां – 49
वृत्त कार्यालय – 6
जनसंख्या – 29 लाख

