
स्थापना दिवस पर अनूठी पंरपंरा का साक्षी बना शहर, एक जाजम पर बैठकर राजपूत और जाट समाज ने पूर्वजों की परंपरा का किया निर्वहन







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर के संस्थापक राव बीका के समय की परंपरा को पुन: जीवित करते हुए राव बीका के वंशजों ने जाट समाज की सातों बिरादरी के प्रतिनिधियों को अपने निवास पर निमंत्रण देकर मीठा खीचड़ा जीमाया । उल्लेखनीय है कि राव बीका जब अपने लिए नया राज्य बसाने जंगल प्रदेश में आये तब उनकी पहले संधि और मित्रता गोदारा जाटों के सरदार पाण्डु गोदारा के साथ हुई थी । इस संधि और संबंधों को स्थायी रखने के लिए राव बीका ने आदेश दिया था कि बीकानेर के आने वाले महाराजा का राजतिलक करने का अधिकार सिफऱ् पांडु गोदारा के वंशजों को होगा । साथ ही जब सन् 1488 में राव बीका ने बीकानेर की स्थापना की थी, तब बीकानेर के प्रथम कि़ले सौभाग्यदीप दुर्ग की नींव सबसे पहले करणी माता के हाथ से रखवाई गयी थी । उस दिन भी उपस्थित सभी सरदारों को मीठा खिचड़ा जीमाया गया था । तब ही से राव बीका के वंशज बीकानेर स्थापना दिवस ( आखा बीज ) के दिन अपने डेरे पर जाटों को बुलाकर खीचड़ा खिलाने की प्रथा प्रचलन में थी। पिछले कई वर्षों से यह प्रथा कम मानी जाने लगी एवं धीरे धीरे लुप्त सी हो गयी थी । इस प्रथा को दशकों बाद पुन: चालू करते हुए बीकानेर के राजवी परिवार के अभिमन्यु सिंह ने रानी बाज़ार स्थित पैतृक निवास जय भवन पर जाट समाज कीं सातों बिरादरी के प्रतिनिधि सहित बीकानेर जाट महासभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को मीठा खीचड़ा जीमने हेतु निमंत्रित किया । इस अवसर पर राजपूत समाज के प्रमुख सरदार एवं बीकानेर राजपूत सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिव बाड़ी मठ के गादीपति महंत स्वामी विमर्शानंद जी, महंत श्री सरजूदास जी, सागर आश्रम के गादीपति श्री रामेश्वरमंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जितेंद्र सिंह राजवी, बीकानेर क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष भोमराज गाट, बीएसएफ के पूर्व आईजी पुष्पेंद्र सिंह, कर्नल हेम सिंह, भागीरथ गोदारा सरपंच शेरेरा, पाण्डु गोदारा के वंशज रेवंत राम गोदार शेखसर, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, देहात जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

