कंपनी की लापरवाही की सजा शहरवासी भुगत रहे है, सीवरेज के कारण सड़क के बुरे हाल







बीकानेर। शहर में प्राय: सभी सड़कों को सीवरेज डालने वाली कंपनी ने खोदकर रख दिया है हर गली मौहल्ले की सड़कों को खोद कर रख दिया है। कंपनी द्वारा सीवरेज के कारण सड़क को खोदकर काम करते है लेकिन काम पूरा होने के बाद भी खोदे गये खड्डों को पूरा भरा नहीं जाता है जिसके कारण सड़कों के बुरे हाल हो गये है। इसकों लेकर उपमहापौर अशोक आचार्य ने सोमवार को जिला कलक्टर कुमार गोतम पाल को एक पत्र देकर अवगत कराया है कि शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है जो विकस की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है लेकिन ठेकेदार व विभागीय कर्मचारियों की लापवाही के कारण ये काम बहुत ही धीमी गति से चल रह है जिसके कारण आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है। लेकिन प्रशासन फिर भी सीवरेज के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहा है। आचार्य ने पत्र में बताया है कि आगामी दिनों में शहर में शादी-विवाह के आयोजन होने है और सीवरेज कंपनी ने शहर की मुख्य सड़कों के बुरे हाल कर दिये है जिससे पूरे शहरवासियों को भारी परेशानी होगी।
बिजली विभाग की मनमानी
इसी तरह बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते आमजन को परेशानी में डाल दिया है। अभी हाल ही में ही ठेकेदारों के द्वारा बिजली के मीटरों को बदला गया था लेकिन अभी दुबारा फिर मीटर बदलने का कार्य शुरु कर दिया है जो उपभोक्ता मीटर बदलने का विरोध करता है उसको ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा धमकाया जाता है और अनाधिकृत विजिलेंस का डर भी दिखाया जा रहा है। आचार्य ने कलक्टर से आगृह किया है कि इन दो समस्यों का निराकरण जल्द ही करवाने का आगृह किया है।


