अस्पताल के रूके के सहारे चल रहा है शहर

अस्पताल के रूके के सहारे चल रहा है शहर

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के प्रति शहरवासी कितने गंभीर है,इसकी गंभीरता का नजारा टेक्सियों में देखा जा सकता है। खुलासा की टीम ने जनता कफ्र्यु के बाद हालात जाने तो सामने आया कि टेक्सी संचालकों के पास अस्पताल की पर्ची का सहारा लेकर बेधड़क टेक्सी का संचालक किया जा रहा है और इन टेक्सियों में माल की ढुहाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी प्रकार की सेवाओं पर 31 मार्च तक पूर्ण पाबंदी लगा रखा है और इसमें परिवहन सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे मेें अस्पताल सेवाओं के लिये प्रशासन की अनुमति के बाद ही टेक्सी का संचालन किया जा सकता है। लेकिन जनता कफ्र्यु के अगले ही दिन टेक्सियों का बेरोकटोक संचालन किया जा रहा है। जब इसकी सच्चाई जानने का प्रयास किया तो सामने आया कि अनेक टेक्सी संचालकों के पास अस्पताल की पर्ची लिये रोगियों को लेना जाने की बात करते हुए पाएं गये। जबकि वास्तिवका है ये है ऐसे कई टैक्सी संचालक थे जो अस्पताल की पर्ची के सहारे चल रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |