बीकानेर / अध्यापकों की मांग को लेकर बच्चे पैदल ही मुख्यालय के लिए रवाना हुए

बीकानेर / अध्यापकों की मांग को लेकर बच्चे पैदल ही मुख्यालय के लिए रवाना हुए

बीकानेर ।लुणकनसर तहसील के ग्राम सोढवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों के पद खाली हैं पिछले कई दिनों से स्कूल के बच्चे और अभिभावक धरने पर थे लेकिन किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली आखिरकर इन बच्चों को पैदल ही जिला मुख्यालय पर गुहार लगाने के लिए रवाना होना पड़ा दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक भी अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली है बच्चे लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलकर खारा से आगे पहुंच चुके हैं लगभग डेढ़ सौ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां स्कूल में अध्यापक लगाने जैसी जायज मांग के लिए पैदल मार्च निकाल रहे हैं दुर्भाग्य यह भी है कि जय शिक्षा मंत्री जी का गृह जिला है इस मसले पर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी बच्चों की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए सरकार की संवेदनहीनता की भर्त्सना की है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |