Gold Silver

मौसम का बदलाव बच्चों पर पड़ा रहा भारी, वायरल बुखार ले रहा चपेट में, हॉस्पिट्ल्स में बढ़े मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। आमतौर पर बीकानेर में होली से पहले तक सर्दी रहती है लेकिन इस बार होली से पहले गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के चलते होलाष्टक से पहले ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है। ऐसे में होली के आसपास भी पारा चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम पारा 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में भी बीकानेर में तापमान में कोई खास कमी आने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश में बाडमेर के बाद बीकानेर में ही रात की गर्मी सबसे ज्यादा है। बाडमेर में जहां न्यूनतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं बीकानेर में ये 16 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। रात में गर्मी बढऩे के साथ ही अब पंखे चलने शुरू हो गए हैं। न सिर्फ रात में बल्कि दोपहर में भी पंखों का उपयोग हो रहा है। तापमान में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब सर्दी की वापसी नहीं होगी।

 

मौसम का बदलाव बच्चों पर पड़ रहा भारी
मौसम का यह बदलाव बच्चों पर भारी पड़ रहा है। बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी-दस्त के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण बच्चों की हॉस्पिट्ल में भीड़ नजर आ रही है। हालात यह कि पीबीएम बच्चा अस्पताल के बैड फूल है। वहीं, निजी हॉस्पिटलों में भी मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है। चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में हुए बदलाव के कारण वायरल बुखार बच्चों को प्रभावित कर रहा है। जिसमें बार-बार बुखार आना, बुखार के साथ उल्टी-दस्त होना तथा कुछ मामलों में पेट दर्द की शिकायत भी मिल रही है। ऐसे में परिजन नजदकी हॉस्पिटल या चिकित्सक से परामर्श लेकर समय पर दवा लें ताकि बच्चा जल्दी ठीक हो सके।

Join Whatsapp 26