
बीकानेर में नहीं टूट रही संक्रमण की चेन, इन क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए 106 कोरोना पॉजीटिव, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन 100 से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे है। मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी-अभी 106 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।
इन क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए पॉजीटिव
– गनीसर बड़ी, नत्थूसर गेट
– फड़बाजार,
रथखाना
खारा,
लक्ष्मीविहार कॉलोनी,
पुराना रोशनीघर चौराहा
मुक्ताप्रसाद
गली नंबर 5 बंगलानगर
जनता प्याऊ के पीछे
जवाहर नगर
दम्माणी चौक
किराडु गली
रतानी व्यासों का चौक
नत्थानीयो की सराय
लाली बाई बगेची
एमएम स्कूल के पास
पुष्षकरणा स्कूल के पास
लाल बीसो की गली
जस्सूसर गेट के बाहर
सुभाष पुरा
पुरानी गिन्नाणी
विवेक नगर
गंगाशहर
चौपड़ा बाडी
महावीर चौक
भीखा महाराज की गली
आरएसी बीछवाल
बिन्नाणी चौक
मघाराम कॉलोनी
केके कॉलोनी
शास्त्री नगर
शार्दूलगंज
स्टेशन रोड
मयूर विहार
तिलक नगर
रानीसर बास
अम्बेडकर सर्किल
पवनपूरी
अंत्योदय नगर
पाबूबारी
हमलों की बारी
सिंगियो का चौक
उस्ता बारी
नोखा
निखिल नगर
जोशीवाड़ा
सुगनी देवी अस्पताल के पास


