
आकर्षण का केंद्र रहा भगवान श्रीनाथ का स्वरूप दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु मोतीलाल हर्ष का किया सम्मान





आकर्षण का केंद्र रहा भगवान श्रीनाथ का स्वरूप दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु मोतीलाल हर्ष का किया सम्मान
बीकानेर। अमरेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के पवित्र अवसर पर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया इस अवसर पर भगवान श्री नाथ की अनुकृति बनाई गई जिसे देखने के लिए सुबह से देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ लगी रही मनमोहन हर्ष मुन्ना महाराज ने बताया कि विशेष रूप से श्रीनाथजी का यह स्वरूप धरा गया पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया और महा अभिषेक किया गया इस अवसर पर आप हर्ष राधा कृष्ण हर्ष, नूतन कुमार हर्ष,कुशाल चंद हर्ष, दिवाकर, गणेश हर्ष, अनंत कुमार रामकुमार हर्ष ,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे पूजन और महा आरती के बाद वर्तमान भाजपा जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए मोतीलाल हर्ष का समाज की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया करणी दान हर्ष की अध्यक्षता में हुए इस अभिनंदन समारोह में हर्ष समाज के अलावा अन्य गण मन ने लोग भी उपस्थित थे पुजारी मुकुंद सेवक ने बताया कि सावन मास के दौरान महादेव के विभिन्न रूप भरे गए जिसमें भगवान जगन्नाथ, महाकाल सहित अन्य स्वरूप को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा

