Gold Silver

पांच बजते ही एलिक्सर इंटरनेशन स्कूल में शुरू हुआ जश्न, दसवीं के स्टूडेंट्स ने फिर दिया बेहतरीन रिजल्ट

खुलासा न्यूज बीकानेर। डागा चौक स्थित एलिक्सर इंटरनेशनल स्कूल में आज जैसे ही 5 बजे शिक्षा बोर्ड ने अपना दसवीं का रिजल्ट जारी किया यहां जश्न का माहौल हो गया। संस्था के बच्चों ने एक बार फिर बीकानेर शहर में अपना परचम फहराया है। संस्थान प्रमुख शिव कुमार बिस्सा (बिस्सा सर) ने सभी को धन्यवाद दिया। जिन्होंने एलिक्सर पर विश्वास किया और सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार जताया, जिनकी मेहनत से आज का शानदार रिजल्ट रहा। एलिक्सर प्रभारी ओम प्रकाश पारीक ने बताया कि पिछले कई सालों से संस्था ऐसा रिजल्ट लगातार देती आई है जो की पूरे शहर में सर्वश्रेष्ठ रहता है। इस कारण संस्था के अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों को ऐसी आदत सी हो गई है हर साल की तरह इस साल भी गणित में 7 बच्चों के 100/100, अंग्रेजी में 3 बच्चों के 100/100 नंबर आए हैं। संस्था डायरेक्टर शैलेश तिवारी सर ने बताया कि सत्र 2024 के कक्षा दसवीं के रिजल्ट में दिव्या वर्मा ने 96 प्रतिशत प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया पार्थ दिव्या ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और प्रेरणा श्रीमाली ने 92 प्रतिशत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था अध्यापिका उमा पारीक, हिमांशु रंगा, भुवनेश व्यास, अनिरुद्ध रंगा, आनंद तावनिया, श्रीराम चौधरी, घनश्याम सर, श्री कृष्ण भी इस मौके पर उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26