शहर में बाइक चोरी के मामले रुकने का नाम ही नही ले रहे, आज फिर हुई इतनी बाइक चोरी

शहर में बाइक चोरी के मामले रुकने का नाम ही नही ले रहे, आज फिर हुई इतनी बाइक चोरी

बीकानेर। बाइक चोरी के मामले रुकने का नाम ही नही ले रहे है जहां कल तीन बाइक चोरी के मामले सामने आए थे तो आज भी इन मामलों की संख्या कम नहीं हुई। तीनों ही मामले सदर थाने में दर्ज हुए हैं। दो मोटर साइकिलें पीबीएम से पार हुई तो एक यूआईटी गेट के पास से । सर्वोदय बस्ती निवासी उस्मान पुत्र कालू खा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी मोटर साइकिल आर जे 07 एसयू 2153, 22 सितंबर को महाराजा सेंटर पार्किग, पीबीएम अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। तो वही दूसरा मामला गली नंबर सात विद्या भारती स्कूल,रामपुरा बस्ती में रहने वाले नरेश पुत्र दयाल भाई चंदू लाल बछेटा ने दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया कि मेरी मोटर साइकिल आरजे 07 एसडी 1459, 23 सितंबर को दोपहर दो से तीन बजे के बीच में यूआईटी गेट के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। तो तीसरा मामला भी सदर थाना क्षेत्र का ही है। जहां इलियास पुत्र अफजल अहमद ने मामला दर्ज करवाया है । मामला दर्ज करवाते हुए इलियास ने बताया कि 23 सितंबर को दोहपर डेढ़ से ढाई बजे के बीच पीबीएम के जनाना गेट के सामने से मेरी मोटर साइकिल आर जे 07 एम एस 4636 कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |