Gold Silver

फौजी रामस्वरुप के निधन का मामला : कर्नल व कलेक्टर से वार्ता रही विफल, धरना जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। फौजी रामस्वरुप कस्वां के निधन के मामले में आज यानि गुरुवार को दिनभर चले धरना-प्रदर्शन के बावजूद कोई हल नहीं निकला। सैना के कर्नल से वार्ता हुई, लेकिन वार्ता उस लेवल तक नहीं पहुंच पाई, जहां समझौता हो सके। उसके बाद शाम को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर की वार्ता हुई, इस वार्ता में भी कोई हल नहीं निकल पाया। ऐसे में धरना म्यूजियम सर्किल पर जारी है। ग्रामीण धरने पर जुटे हुए है। कांग्रेस युवा शिवलाल गोदारा ने बताया कि दिनभर चले धरना-प्रदर्शन व वार्ता के बाद भी मांगों पर कोई समझौता नहीं हो पाया। ऐसे में धरना जारी है और कल इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बता दें कि पांचू के जवान रामस्वरुप कस्वां का श्रीनगर में निधन हो गया था। परिजन व ग्रामीणों की मांग है कि रामस्वरुप को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा बिना जांच के आत्महत्या घोषित करने वाले सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Join Whatsapp 26