
दुकान मे आग लगाकर पैसे ले जाना का मामला आया सामने






बीकानेर। दुकान में आग लगाने और पैसे लेकर पार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में स्वरूपदेसर निवासी भानीराम जाट ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के मकान में 2 जून की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी चोर उसके घर में घुसे और सामान बिखेर दिया। जिसके बाद चोरो ने दुकान के गले से करीब 4 हजार रूपए निकाल लिए साथ ही ख्ेात से जुड़े दस्तावेज भी चोरी कर ले गए। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि चोरों ने इस दौरान दुकान को आग भी लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


