बुजुर्ग दंपति के शव मिलने का मामला, हत्या का मुकदमा दर्ज, कल होगा अंतिम संस्कार

बुजुर्ग दंपति के शव मिलने का मामला, हत्या का मुकदमा दर्ज, कल होगा अंतिम संस्कार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान में बुजुर्ग दंपति के शव मिलने के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मृतकों के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। जिसमें आशंका के आधार पर एक को नामजद किया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस इस प्रकरण में अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है, फिलहाल पुलिस हत्या की एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें आशंका के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद किया है, वहीं एफआईआर में अन्य भी है। फिलहाल पुलिस प्रकरण की तह तक जाने के लिए हरेक बिन्दु पर विस्तृत रूप से जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे में सभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करेगी।

वहीं, बुधवार को मृतकों के परिजन व समाज के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगाया। पुलिस अधिकारियों की समझाईश व जल्द ही कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। जिसके बाद दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। फिलहाल दोनों शव पीबीएम अस्पताल के डी-फ्रीज रखे गए है, जहां गुरुवार को बाहर रह रहे पुत्र के आने के बाद अंतिम संस्कार होगा ।

बता दें कि मंगलवार को मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में बुजुर्ग दंपति के शव मिले। पहचान आर्मी के रिटायर्ड श्रीगोपाल वर्मा (67) व पत्नी निर्मला वर्मा (60) के रूप में हुई। घर के बाहर ताला लगा था और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। ऐसे में पुलिस भी बुजुर्ग दंपति की हत्या की आशंका जता रही है। जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी मकान में रहते थे। दंपति के दो बेटे हैं जिनमें से एक विदेश में दूसरा गुडग़ांव में रहता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |