
गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर लाठी और पाईपों से पीटा, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर लाठियों से मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला धीरदेसर चोटियान निवासी मनोज कुमार पुत्र भंवरलाल जाट ने भंवरलाल पुत्र दुलाराम, गजेन्द्र पुत्र भंवरलाल, सुभाष पुत्र लिच्छुराम, विजयपाल पुत्र सहीराम, कुलदीप पुत्र भंवरलाल के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना कितासर श्रीडूंगरगढ़ में 25 जुलाई की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ लाठियों और पाईपों के साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक और मामला भागीरथ पुत्र भंवरलाल जाट ने सुभाष पुत्र लिच्छुराम, कुलदीप पुत्र भंवरलाल, गजेन्द्र पुत्र भंवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


