Gold Silver

बीकानेर/ हत्या करके सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को पेड़ के पास लावारिस रूप से छोड़ गए..मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हत्या करके सबूत मिटाने के उद्देश्य से गाड़ी को पेड़ के पास लावारिस रूप से से छोड़ जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में चाखु निवासी चैनाराम जाट ने गुमानाराम, गणेशाराम, जेताराम, कांता निवासी नाथुसर व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही बरसिंहसर के बीच में 11 मई की रात की है। इस सम्बंध मे…. प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा नारायण अपने गांव से बीकानेर जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट करते हुए हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से प्रार्थी के भांजे नारायणराम को गाड़ी में डालकर बरसिंहसर से स्वरूपदेसर जाने वाली रोड़ पर एक पेड़ से सटाकर लावारिस रूप से छोड़ गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।We

Join Whatsapp 26