
अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक लड़की की मौत, सात गंभीर घायल






बीकानेर. नोखा में सड़क पर सामने अचानक गाय आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार में सवार एक लड़की मौत हो गई और सात गंभीर घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। नोखा के सुंदर जैन के परिवार के सदस्य कार में सवार थे। जानकारों की मानें तो अनियंत्रित कार तीन से चार बार पलटी है।


