
कार अनियंत्रित होकर पलटी, पति पत्नी हुए घायल






बीकानेर। कालू रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार पति पत्नी चोटिल हो गये। पवन पुत्र बिश्नलाल शर्मा निवासी हेमासर वर्ना ाकर में कालू जा रहे थे। कार में सवार पवन व उनकी पत्नी चोटिल हो गये। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाये गये जहां प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।


