
परीक्षा दिलाकर लौट रहे दो भाईयों की कार बोलेरे कैंपर से टकराई एक की हुई मौत





परीक्षा दिलाकर लौट रहे दो भाईयों की कार बोलेरे कैंपर से टकराई एक की हुई मौत
बीकानेर। सडक़ हादसे में युवक की मौत हो हो गई। घटना चुरू के रतनगढ़ से जुड़ी है। जहां पर कार औरबोलेरो में टक्कर हो गयी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार छोटे भाई को परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे दोनोंभाइयों की कार बोलेरो कैंपर से टकरा गई। हादसा ऋषिकुल रोड पर आदर्श विद्या मंदिर के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी किदोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार में फंसे गौरव महर्षि को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। वार्ड 35निवासी गौरव अपने छोटे भाई वैभव को सीकर में परीक्षा दिलवाने गया था। परीक्षा के बाद दोनों कार से वापस लौट रहे थे। इसीदौरान सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से उनकी कार की टक्कर हो गई। घायल गौरव को 108 एंबुलेंस से जालान अस्पताल ले जायागया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

