
गाड़ी में शराब पार्टी कर रहे दोस्तों की गाड़ी पेड़ से टकराई, 4 जनों की मौत 2 घायल






गाड़ी में शराब पार्टी कर रहे दोस्तों की गाड़ी पेड़ से टकराई, 4 जनों की मौत 2 घायल
श्रीगंगानगर। सादुलशहर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा सादुलशहर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर सादुलशहर (श्रीगंगानगर) से 20 किलोमीटर दूर खेरूवाला गांव के पास रात 10 बजे हुआ। सादुलशहर थाने के ्रस्ढ्ढ मनीराम ने बताया- हादसा भीषण था। कार तेज रफ्तार से सफेदे के पेड़ से टकराई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि पार्टी मनाने के लिए 6 दोस्त अपने-अपने घर से बहाना करके निकले। पहले इन लोगों ने कार में शराब पार्टी की। वीडियो बनाए। रील शेयर की। इसके बाद गाते-बजाते कार ड्राइव करने लगे। इसके कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गए। हनुमानगढ़ की तरफ जा रहे थे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी युवक हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से मुश्किल से कार सवार युवकों को निकाला। मौके पर ही वजीर सिंह (30) पुत्र सोहन सिंह, सुखविंद्र सिंह (21) पुत्र जीवन सिंह, बलविंद्र सिंह (18) पुत्र बाबूराम की मौत हो गई थी। कुलविंद्र सिंह (23) पुत्र सतनाम सिंह ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। यूपी नंबर की कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और लोगों ने मशक्कत से कार से युवकों को निकाला। तस्वीर सोमवार सुबह की है। यूपी नंबर की कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और लोगों ने मशक्कत से कार से युवकों को निकाला। तस्वीर सोमवार सुबह की है। गांवों में पसरा मातम हादसे में जान गंवाने वाले वजीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, बलविंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह प्राइवेट काम करते थे। सुरेंद्र कुमार (20) पुत्र बाबूराम और गगनदीप सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। ये दोनों कॉलेज स्टूडेंट हैं। सभी युवक सादुलशहर थाना क्षेत्र के चक सोहनेवाला और तख्तहजारा के हैं। चार युवकों की मौत से चक सोहनेवाला, तख्तहजारा और गदरखेड़ा गांवों में मातम पसरा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी में रखवाया है। कार ड्राइव करते रील बनाई हादसे से कुछ देर पहले कार ड्राइव कर रहे युवक वजीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई थी। इसमें वह गाड़ी चला रहा है और हाथ मे शराब की बोतल भी है। कार में सवार युवक शराब की बोतलें लहराते और हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं। पुलिस यह मानकर चल रही है कि नशे में गाड़ी चलाने के कारण हादसा हुआ है। सुखविंद्र सिंह (मृतक) ने अपने चाचा गुलराज सिंह से कहा था कि दोस्त वजीर सिंह की कार की सर्विस करवाने के लिए हनुमानगढ़ जा रहे हैं।


