
देशनोक जा रहे चार दोस्तों की कार पलटी, बिग्गा निवासी युवक की मौत




देशनोक जा रहे चार दोस्तों की कार पलटी, बिग्गा निवासी युवक की मौत
बीकानेर। मित्रों के साथ देशनोक करणी मााता दर्शन के लिए जा रहे दोस्तों की कार पलटा खा गई। श्रीडूंगरगढ़ से देशनोक के बीच गीगासर रोड़ की है। जहां पर श्रीडूंगरगढ़ के चार मित्र ऑल्टो कार लेकर देशनोक दर्शन के लिए जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में गीगासर रोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में गंभीर घायल को आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिग्गा निवासी कार चालक भैरूलाल ओझा की गंभीर चोटें लगने के कारण मौत हो गयी। हादसे में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी। फिलहाल कार के अनियंत्रित होकर पलटने के कारणोंं की जानकारी नहीं मिल पायी है।




