
घर जा रहे युवक की गाड़ी पर किया हमला, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर जा रहे युवक की गाड़ी पर ताबडतोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बांठिया स्कूल के पीछे रहने वाले मेघराज माली ने जगदीश, धनु, शिव, महावीर, सुखदेव व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 जनवरी की रात को 11:30 बजे किश्मीदेसर से विनायक नगर के बीच में की है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा 22 जनवरी की रात को 8 बजे के आसपास विनायक नगर से किश्मीदेसर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लाकर खड़ी कर दी। मौके पर गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर बहसबाजी हुई। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उसके बेटे को बचा लिया। जिसके बाद करीब साढ़े नौ बजे झंवरलाल, नेमीचंद, पपुराम, राजु, मालाराम उसके घर आए और गाड़ी की बहसबाजी की बात को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर समझौता करवाया। परिवादी ने बताया कि इसके बाद उसका बेटा किश्मीदेसर से विनायक नगर अपने घर जाने के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे की गाड़ी पर सरिया, पाइप, हॉकी से हमला कर दिया और तोडफोड की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी के पीछे के शीशे तो तोड़ दिया और जैसे-तैसे उसका बेटा जान बचाकर आया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


