Gold Silver

बीकानेर: गड्ढे में गिरी कार, पलटी देखी कार तो पहुंचे युवा

बीकानेर। बज्जू के आरडी 931 से खाजूवाला जाने वाली सड़क पर एक कार सड़क किनारे ढलान में गिर गई और झाड़ियों में फंस गई। इस पर कार में फंसे घायलों को युवाओं की टीम ने बचाया। फलौदी जिले के नूरे के भुर्ज से महबूब खां, नूरे खा सहित चार व्यक्ति आरडी 860 के पास शादी समारोह में जा रहे थे और 860 आरडी से पहले कार सड़क किनारे गहरी ढलान में उतर गई और झाड़ियों में फंस गई। इस दौरान सड़क से गाड़ी से गुजर रहे सुरेश गोदारा ने झाड़ियों में पलटी गाड़ी को देखा तो दूसरी गाड़ी से जा रहे सुरेश तेतरवाल, श्रवण पूनियां व कनिष्क अभियंता महिपाल बिशनोई को बताया और जाकर देखा कि गाड़ी पिचक चुकी थी। इसके बाद आधे घण्टे की मशक्कत से चारों घायलों को गाड़ी के दरवाजे व शीशे हटाकर बाहर निकाला व अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर बीकानेर भेजा।

Join Whatsapp 26