
गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल की जगह अब आपके कानों को यह आवाज सुनने को मिलेगी






बीकानेर। जिला निर्वाचन विभाग की ओर मतदाता जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में हो रही विभिन्न गतिविधियों के तहत मतदाता जागरुकता गीत ऑटो टिपर पर गूंज रहे हैं। ये गाडिय़ां गली-मोहल्लों, चौक-चौराहो, कॉलोनी क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन तक मतदान करने का संदेश पहुंचा रही है।
बीकानेर. घर में आप सुबह-सुबह नींद में होते हैं, तो कई बार आपकी नींद एक गीत सुन कर टूट जाती है और आप उठ कर सबसे पहले कचरे के डिब्बे को उठाते हैं और सरपट घर के बाहर की ओर भागते हैं, ताकि घर का कचरा सही जगह यानी ऑटो टिपर तक पहुंच जाए। सुबह सुबह जो गीत आप सुनते हैं, अक्सर वह होता है गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल। मिली जानकारी के मुताबिक अब प्रशासन नगर निगम की घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रही ऑटो टिपर मतदाता जागरुकता का संदेश दे रही है।
इन गाडिय़ों पर मतदाता जागरुकता से संबंधित गीत गूंज रहा है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर मतदाता जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में हो रही विभिन्न गतिविधियों के तहत मतदाता जागरुकता गीत ऑटो टिपर पर गूंज रहे हैं। ये गाडिय़ां गली-मोहल्लों, चौक-चौराहो, कॉलोनी क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन तक मतदान करने का संदेश पहुंचा रही है।
ये गाने सुनने को मिलेंगे गाडिय़ों पर
कचरा संग्रहण की गाडिय़ों पर हम भारत के मतदाता, मतदान देने जाएंगे, भारत के लिए गीत गूंज रहा है। यह गीत कई भाषाओं में हैं। घर-घर कचरा संग्रहण कार्य करने में 155 गाडिय़ा जुटी हुई हैं। इनमें लगे रिकॉर्डर व स्पीकर से गीत गूंज रहा है। वहीं इंदिरा रसोईयों में भी मतदाता जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेज,विद्यार्थियों, सरकारी विभागों के कार्मिकों के लिए ईवीएम वीपीपीएटी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मॉक पोल भी करवाया जा रहा है। स्वीप प्रभारी नित्या के ने बताया कि सोमवार को विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया समझाई गई व ईवीएम, वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया।


