
बीकानेर में इस जगह खाटू श्याम से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर हुई चकनाचूर




बीकानेर में इस जगह खाटू श्याम से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर हुई चकनाचूर
बीकानेर। खाटू श्याम जी जाकर बीकानेर लौट रही कार अलसुबह करीब 4 बजे घुमचक्कर पर बने डिवाइडर से टकरा गई। तेज स्पीड के कारण डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई और आगे से चकनाचूर हो गयी। कार सवार बीकानेर निवासी 5 युवकों में दो युवक 30 वर्षीय रामदेव मोदी व 32 वर्षीय शंकर सुथार घायल हो गए।
घटना स्थल पर जावेद तेली, बाबू टोकसिया, समीर मौके पर पहुंचे व कार सवार 5 युवकों की बाहर निकलने में मदद की। घायलों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।




