
तेजी गति से आ रही कार ने सडक़ के किनारे खड़े बालक को मारी टक्कर





खुलासा न्यूज बीकानेर। जाको राखे साईंया मार सके ना कोयज्ज् आज ये देखने को मिला गांव सातलेरा के बस स्टैंड पर। े अपनी बहन का हाथ पकड़ कर सडक़ क्रॉस करने का इंतजार कर रहें एक बालक को तेज गति से जयपुर से बीकानेर की ओर आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बालक दूर जाकर गिरा हालांकि कार की स्पीड को देखते हुए बालक को ज्यादा चोटें नहीं आने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने भगवान का शुक्र अदा किया। टक्कर के धमाके को सुन कर आस पास के सभी ग्रामीण भाग कर मौके की ओर आए उससे पहले ही कार चालक ने कार को श्रीडूंगरगढ़ की दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी परन्तु नम्बर नहीं देख पाए। जिससे कार का पता नहीं चल सका और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बालक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया व उपचार करवाया। बता देवें सातलेरा बस स्टैंड पर गति अवरोधक के अभाव में कई हादसे हो चुके हैं और ग्रामीण लगातार यहां गतिअवरोधक लगाने की मांग कर चुके है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर सारस्वत, विजयपाल, आसाराम, गोपीचंद जाखड़ सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां हाईवे पर गांव के बस स्टैंड के पास गति अवरोधक लगाने की मांग की है।

