
अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों की गाड़ी ट्रक से भिड़ी,एक घायल






बीकानेर। दो दिन पहले सर्वोदय बस्ती से एक युवक को नोखा जाने का कहकर बदमाश कार में बैठाकर ले गए और आगे ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उससे सात लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान डीडीवाना में कार कार-ट्रक से भिड़ गई, जिससे कार सवार आरोपी जितेन्द्र को गंभीर चोटें लगीं, जबकि दो जने फरार हो गए। पीछे की सीट पर बैठे शहजाद के भी चोटें आईं। इस संबंध में शहजाद के पिता सर्वोदय बस्ती निवासी मोहम्मद सत्तार पुत्र हाजी मोहम्मद गफ्फार ने मुक्ताप्रसाद नगर थाने में जितेन्द्र शेखावत, राजेन्द्र चौधरी एवं मुकेश उर्फ मुक्का के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि नौ अगस्त की रात को 12 बजे जितेन्द्र शेखावत कार लेकर आया। उसने फोन कर बेटे शहजाद को बुलाया और कहा कि जरूरी काम है, नोखा चलना है। तब शहजाद कार में उसके साथ नोखा के लिए रवाना हो गया। बेटे शहजाद ने बताया कि देशनोक के पास पहुंचने पर कार में डिक्की में पहले से छिपकर बैठा राजेन्द्र चौधरी आगे आया और उसने शहजाद का गला पकड़ लिया। आरोपी ने शहजाद के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी।
पहले खाटू, बाद में डीडीवाना की तरफ भागे
परिवादी ने बताया कि आरोपी उसे खाटू ले गए, यहां मुकेश उर्फ मुक्का भी आ गया। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने सात लाख रुपए की मांग रखी। जब उसने आरोपियों की बात नहीं मानी, तो वह उसे कार में डालकर डीडवाना की तरफ रवाना हो गए। गाड़ी में उसके पैरों पर डंडे से वार किए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद राजेन्द्र व मुकेश उर्फ मुक्का भाग गए, जबकि जितेन्द्र शेखावत गंभीर घायल हो गया। जितेन्द्र व शहजाद को स्थानीय लोगों ने डीडवाना अस्पताल पहुंचाया, जहां से जितेन्द्र को जयपुर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल पहुंचने के बाद शहजाद ने नागौर निवासी अपने जीजा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल पहुंच कर शहजाद को ट्रोमा सेंटर रेफर करवाया। वर्तमान में शहजाद का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।


