Gold Silver

कार ने सडक किनारी खडी बच्ची को उडा दिया

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एक पिता की बगिया आज 2022 के पहले ही दिन उजड़ गयी जब उसकी आँखों के सामने उसकी नन्ही परी ने दम तोड़ दिया। 7 वर्षीय बालिका नवलीना गांव आडसर के बस स्टैंड पर अपने पिता लीलाधर स्वामी और भाई हेमकरण के साथ श्रीडूंगरगढ़ आने के लिए खड़ी थी। करीब दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तेज गति में यूपी नम्बरों की स्कोडा कार आई और नवलीना को सड़क किनारे खड़े खड़े चपेट में ले लिया। नवलीना कि सिर में गंभीर चोट आई और उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका के पिता की आंखे सुनी हो गई है व परिजन नम आंखों से उन्हें हौसला दे रहें है। हेड कांस्टेबल आवडदान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए स्कोडा कार को जब्त कर लिया गया है और बालिका का पोस्टमार्टम कल सुबह करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26