बीकानेर नंबरों की बताई जा रही कार, आरोपियां को किया ट्रेस, वीडियो देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

बीकानेर नंबरों की बताई जा रही कार, आरोपियां को किया ट्रेस, वीडियो देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर सर्किल पर दबंग द्वारा होमगार्ड को कार के बोनट पर लटकाकर भगाने के मामले में बीछवाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। यह गाड़ी बीकानेर नंबरों की बताई जा रही है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस किया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=7bH4QLSLBn4

यह है पूरा मामला
श्रीगंगानगर चौराहे पर पुलिसकर्मी व होगार्ड तैनात थे तभी एक होमगार्ड ने एक कार को रोका और कागज दिखाने को कहा। जहां कागज दिखाने की बात सुनकर चालक ने भागने की कोशिश की । इस दौरान जब होमगार्ड ने उसे रोकना चाहा तो उसने होमगार्ड को अपनी कार के बोनट पर लटका लिया और चल दिया। कार चालक ने होमगार्ड को बोनट पर लटकाकर तेज स्पीड से कार चलाई। बताया जाता है कि अंबेडकर भवन तक होमगार्ड को बोनट पर लटकाये रखा। आखिर में वह होमगार्ड को बोनट से पटककर फरार हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |