ऊंट ने जबड़े से पकड़कर चबाया मालिक का सिर, जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, मौत के बाद शव के पास बैठा रहा

ऊंट ने जबड़े से पकड़कर चबाया मालिक का सिर, जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, मौत के बाद शव के पास बैठा रहा

खुलासा न्यूज। एक महीने पहले खरीदे गए ऊंट ने अपने ही मालिक की जान ले ली। ऊंट ने मालिक के सिर को अपने जबड़े में पकड़ लिया और जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। अपने मालिक को मारने के बाद ऊंट शव के पास ही बैठा रहा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामला चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव का है। जानकारी के अनुसार किसान रामलाल देहडू (28) पुत्र दीपाराम शनिवार को सुबह 5 बजे अपने खेत में गया था। खेत में उसने कुछ काम किए। इस दौरान सुबह करीब सात बजे ऊंट ने जबड़े से रामलाल का सिर पकड़ लिया। रामलाल ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह छुड़ा नहीं पाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के खेत में मौजूद मनफूल वहां पहुंचा। उसने देखा कि ऊंट रामलाल का सिर मुंह में दबाकर जोर-जोर से पटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। रामलाल का चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका था। कुछ देर बाद ऊंट ने उसे छोड़ दिया और शव के पास ही बैठ गया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ऊंट को पेड़ से बांध दिया है। इस दौरान ऊंट ने किसी पर भी हमला नहीं किया। मामले में रामलाल के चचेरे भाई हनुमाना राम ने थाने में रिपोर्ट दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |