हल्की बारिश के साथ थमी हवा ने छुड़ाए पसीने, कूलर-पंखे बेसर, एसी में ही मिल पा रही राहत

हल्की बारिश के साथ थमी हवा ने छुड़ाए पसीने, कूलर-पंखे बेसर, एसी में ही मिल पा रही राहत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर सहित कुछ गांवों में बुधवार दोपहर बाद हल्की बरसात हुई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली। गांवों में गार्मी से राहत इसलिए मिली कि गांवों में मकान खुले-खुले होते है, जहां वेल्टीनेशन का सिस्टम अच्छा होता है, लेकिन शहर प्रोपर वेल्टीनेशन नहीं होने के कारण उमस के हालात बने हुए हैं, इस उमस ने पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रखा है। लोग इस उमस से बचने के लिए अधिकांश समय कूलर या एसी में बीता रहे है। हालांकि इस मौसम में कूलर-पंखे तो ना के बराबर है, एसी रूम में ही राहत मिल पा रही है। इसके अलावा बुजुर्ग व श्वास की दिक्कत से जुझ रहे लोगों को यह उमस काफी परेशान कर रखा है, घरों के अंदर घुटन महसूस हो रही है, जिससे श्वास लेने में दिक्कत हो रही है। बुधवार को जिस हिसाब से आसमान में बादल छाए जिनको देखकर लगा कि आज इस उमस से राहत मिल सकती है, लेकिन इस उम्मीद के उल्टा हुआ, कम बारिश से हवा के रूकने के कारण उमस और अधिक बढ़ गई। जिससे फिलहाल काफी परेशान कर रखा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |