
बीकानेर से जाकर यहां शुरू किया वैश्यावृति का धंधा, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
















ख्रुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले का रहने वाला व्यक्ति जैसलमेर जिले के पोकरण में वैश्यावृति का धंधा करने लगा। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीकानेर निवासी दलाल और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।एक मकान किराए पर लेकर महिलाओं से देह व्यापार करवाया जा रहा था। बाहर से महिलाओं को बुलाता और 1500-2000 रुपए लेकर महिलाओं व युवतियों को इस गंदगी के दलदल में धकेल रहा था।। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की तथा दलाल के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार कर रही दो महिलाओं व एक दलाल को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पोकरण में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जैसलमेर रोड पर एक किराए के मकान में वैश्यावृति का काम चल रहा है तथा बाहर से महिलाएं बुलाई गई हैै। पुलिस ने डेकोय बनाकर एक कांस्टेबल को भेजा तथा देह व्यापार का भण्डाफोड़ करते हुए दो महिलाओं के साथ दलाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांस्टेबल ओमप्रकाश को सादे वस्त्रों में डेकोय बनाकर भेजा गया। उसने दलाल व महिलाओं से बातचीत की तथा रुपए देकर कमरे में पहुंचा। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक को मिस्ड कॉल किया। जिस पर टीम ने मकान में दबिश दी। यहां एक कमरे से डेकोय के पास एक युवती को दस्तयाब किया, जबकि दूसरे कमरे में एक महिला व दलाल को पकड़ा। मकान मालिक दलाल ने अपना नाम बीकानेर जिलांतर्गत दंतौर थाना क्षेत्र के चक 21 बीएलडी निवासी भागीरथराम पुत्र पोखरराम मेघवाल बताया। पुुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया।
पहले भेजा डेकोय, फिर पहुंची टीम
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांस्टेबल ओमप्रकाश को सादे वस्त्रों में डेकोय बनाकर भेजा गया। उसने दलाल व महिलाओं से बातचीत की तथा रुपए देकर कमरे में पहुंचा। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक को मिस्ड कॉल किया। जिस पर टीम ने मकान में दबिश दी। यहां एक कमरे से डेकोय के पास एक युवती को दस्तयाब किया। जबकि दूसरे कमरे में एक महिला व दलाल को पकड़ा। मकान मालिक दलाल ने अपना नाम बीकानेर जिलांतर्गत दंतौर थानाक्षेत्र के चक 21 बीएलडी निवासी भागीरथराम पुत्र पोखरराम मेघवाल बताया। पुुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को शनिवार शाम न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।
विशेष टीम का किया गठन
पुलिस उपाधीक्षक गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार पोकरण, दलपतसिंह चौधरी रामदेवरा, सहायक उपनिरीक्षक खेताराम गोदारा, हेड कांस्टेबल खेतसिंह, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, ओमप्रकाश, पवनकुमार, पारसी, जम्भेश्वरी, अनिता, कंचन, योगेन्द्रसिंह की एक टीम गठित की गई।


