
बीकानेर के इन क्षेत्रों में बढ़ा वेश्यावृति का धंधा, क्यों आंखे मूदे हुए है पुलिस और प्रशासन






– कुशाल सिंह मेड़तिया
बीकानेर। जिले में देेह व्यापार का कारोबार पुलिस तंत्र से छिपा नहीं है। जिले में ऐसे कई सैक्स रैकेट और दलाल है जो अब सोशल मीडिया के जरिए ऑन्लाइन सौदा करके कॉल गल्र्स की सप्लाई भी कर रहे है। वहीं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में कई जगहों पर जिस्मफरोशी के ठिकाने बने हुए है। हैरानी की बात तो यह है कि इस धंधे में वर्षों से जुड़े लोगों को पुलिस पहचानती है और बहुत अच्छी तरह से जानती भी है, इसके बावजूद शहर में यह धंधा चलता रहता है। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में कई सेक्टरों में काफी क्षेत्र ऐसा है, जो अविकसित है। वहां के बहुत से मकानों को किराए पर लेकर लोग जिस्मफरोशी लगे हैं। धंधा करने वालों से वहां रह रहे अन्य लोग काफी परेशान है और कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस कॉलोनी के अलावा सर्वोदय बस्ती, बंगलानगर, राजीव नगर, नायकों का मोहल्ला, भीमनगर, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी और बायपास के बीच बना इलाका, पवनपुरी, बल्लभ गार्डन, डूप्लेक्स कॉलोनी आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर जिस्मफरोशी हो रही है। इसके अलावा गंगाशसहर की सूर्य कॉलोनी, वैष्णों धाम के पास भी यही हालात है।
इस धंधे से जुड़े लोगों को पहचानती है पुलिस
जिस्मफरोशी से जुड़े लोगों को पुलिस पहचानती है। इस धंधे से वर्षों से जुड़ा एक शख्स तो ऐसा है जिसे सम्बंधित थाना अच्छी तरह से जानता-पहचानता है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार थाने में पहुंच रखने वाला यह शख्स ही वहां बाहर से आए लोगों को किराए पर मकान दिलवाता है। ऐसी करतूतों में कई बार उसका नाम आ चुका है लेकिन हर बार दावंपेच लगा कर बच निकलता है।
प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचना दी, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
क्षेत्र के लोग बताते हैं कि लालगढ़ स्टेशन रोड से पूगल रोड पर निकलने वाले बायपास पर रात को लगभग साढ़े ग्यारह बजे से सुबह तीन बजे तक ट्रक की कतार लगी रहती है। लालगढ़ स्टेशन की तरफ से जाने पर बांयी तरफ का क्षेत्र काफी अविकसित है। वहां देर रात तक लोगों का आना-जाना देखने में आया है। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई है लेकिन आज तक कार्रवाई होते नहीं देखी गई है।
कई होटलों में भी चलता है ये धंधा
सूत्रों के मुताबिक बीकानेर कई होटलों में जिस्मफरोशी दलालों के माध्यम से करवाई जाती है। यहां दलाल सड़कों पर खड़े रहते हैं और बाहर से आए लोगों से सम्पर्क साधते हैं और होटलों में ले जाते हैं। कई बार होटलों में रुके हुए लोगों से सम्पर्क साध कर उन्हें कालगर्ल उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा इस क्षेत्र की होटलों में जुआ-सट्टा, शराब पीने के लिए कमरें उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पड़ोसी राज्यों से बुलाई जाती हैं लड़कियां
जानकारी के मुताबिक इस धंधे से जुड़े लोग यहां जिस्मफरोशी के लिए अन्य राज्यों से महिलाएं बुलवाते हैं। गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों की महिलाओं को बुलवाया जाता है। बाहर से बुलाई गई महिलाएं यहां सात से दस दिनों तक ठहरती हैं और वापस चली जाती हैं, उनकी जगह दूसरी महिलाएं आ जाती हैं। कुछ समय से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और प्रदेश की सीमा से लगते पंजाब के कुछ क्षेत्र से आई महिलाओं की यहां काफी देखी गई है।
सूचना मिलते ही की जाएगी कार्रवाई : एडिशनल एसपी मीणा
सूचना मिलते ही निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।
– पवन मीणा, एडिशनल एसपी, बीकानेर


