
बीकानेर: तेज रफ्तार के कारण पलटी स्कूली बस, कई बच्चें घायल






बीकानेर। तेज रफ्तार स्कूली बस के पलटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बज्जू के आरडी 860 में एक निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार की वजह से पलट गई। बस में मौजूद कई बच्चों के भी चोट लगने की सूचना है। इनमे से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया है। हादसा आरडी 860 के पास बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण मोड में बस को 70-80 की स्पीड में चलाया गया। बस में 30 से 35 बच्चे सवार बताए जा रहे है।


